Delhi Pollution : नए कानून को मंजूरी, प्रदूषण की निगरानी के लिए आयोग का गठन | वनइंडिया हिंदी

2020-10-29 184

In view of the increasing air pollution, the ordinance issued by the central government has also got the approval of the President. According to this ordinance, a commission will be set up to control air pollution in the capital city of Delhi and surrounding areas. There will be a total of 17 members in this commission. The commission will emphasize public participation and coordination. This Commission will continuously keep information about its work and report on the table of the Parliament.

बढ़ते वायु प्रदूषणको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई है. इस अध्यादेश के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास (Delhi NCR) के इलाकों में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा. इस आयोग में कुल 17 सदस्य होंगे. आयोग जनता की भागीदारी और समन्वय पर जोर देगा. यह आयोग लगातार अपने काम और रिपोर्ट की जानकारी संसद के पटल पर रखेगा.

#DelhiPollution

Videos similaires